वक्ताओं की ताक़त भाषा, लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओँ के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा I
हिंदी दिवस का महत्व बच्चों को समझाने के उद्देश्य से सलवान मोंटेसरी स्कूल ने गुरूवार, 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया l इस अवसर पर नर्सरी और के. जी कक्षा के विद्यार्थियों ने हास्य व्यंग्य की कविताएं सुनायी बच्चों ने इस दिवस पर विशुद्ध हिंदी का उत्साहपूर्वक प्रयोग करने का सफल प्रयास किया